નેશનલવિશેષ

मैं कुंभलगढ़ का चार्ज नहीं छोडूंगाः क्यों ऐसा कह रहै है एसडीएम उपेंद्र शर्मा?

Text To Speech

राजसमंद, 15 सितंबर, 2024: स्वतंत्रता आंदोलन के समय झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई ने ऐलान किया था मैं अपनी झांसी नहीं दुंगी (अर्थात झांसी नहीं छोडुंगी). अब इतने दशक बाद राजस्थान के कुंभलगढ़ से आवाज़ आ रही है, मैं कुंभलगढ नहीं छोडुंगा. लेकिन रूकिये जरा, दोनों बातों में जमीन-आसमान का तफावत है. महारानी का ऐलान आततायी अंग्रेजों के विरुद्ध वीरता से लडने का ऐलान था, लेकिन आज़ राजस्थान के जिस महाशय कि बात हो रही है वह न ही कोई वीरता की कहानी है और न ही उनके सामने कोई आतताई है.

जी हाँ, हम बात कर रहे है उपेंद्र शर्मा की जो सरकारी आदेश के अनुसार तबादला होने के बावजूद अपना कुंभलगढ़ का एसडीएम का चार्ज छोडने को तैयार नहीं.

दरअसल, राजस्थान सरकार ने गत 6 सितंबर को एक आदेश जारी करके राज्य के 386 अधिकारीओं का तबादला किया था और सभी को तत्काल प्रभाव से अपने अपने वर्तमान पद छोडकर नवीन पद पर चार्ज लेने को कहा गया था. जिस के अंतर्गत शर्मा का तबादला बूंदी के उपखण्ड अधिकारी के रूप में किया गया है. सभी राज्य और केंद्र में यही प्रशासनिक व्यवस्था होती है और सभी अधिकारी को उसका पालन करता होता है, जो करते भी है.

लेकिन हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुंभलगढ के एसडीएम अपना चार्ज छोडकर उन्हें दी गई नई जिम्मेदारी का चार्ज लेने नहीं पहूंचे है.

सूत्र बताते हैं कि उपेंद्र शर्मा खूलकर राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध खडे़ हो गए है और कुंभलगढ के एसडीएम का चार्ज छोडने को तैयार नहीं. बता दें कि शर्मा को इसी वर्ष मार्च में कुंभलगढ के एसडीएम के रूप में नियुक्त किया गया था. लेकिन अब वो वहाँ से जाने को राजी नहीं. इसका कारण तो सिर्फ उपेंद्र शर्मा ही बता सकते हैं लेकिन हालफिलहाल यह बताया जा रहा है कि वह कुंभलगढ का चार्ज छोड़कर अपना नया कार्यभार – उपखण्ड अधिकारी, तालेड़ा (बूंदी) जाने के लिये तैयार नहीं.

यह भी पढे़ः રાજસ્થાનમાં ગમખ્વાર અકસ્માત : 6 લોકોના મૃત્યુ

Back to top button